फ़िल्म- छपाकडायरेक्टर- मेघना गुलज़ारस्टार कास्ट- दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी, पायल नायर, अंकित बिष्ट
एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी के बुलंद हौसलों की कहानी है ‘छपाक’
- सिनेमा
- |
- |
- 9 Jan, 2020

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर डायरेक्टर मेघना गुलज़ार फ़िल्म लेकर आई है। जिसका नाम ‘छपाक’ है और यह फ़िल्म शुक्रवार यानी 10 जनवरी को रिलीज हो रही है।
शैली- ड्रामा
रेटिंग- 3/5
तेज़ाब फेंकने की वारदातें तो ख़बरों में पढ़ने और सुनने को मिल जाती हैं। ऐसा ही केस साल 2005 में हुआ था और लक्ष्मी अग्रवाल पर एसिड फेंका गया था। इसमें उनका पूरा चेहरा झुलस गया था। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर डायरेक्टर मेघना गुलज़ार फ़िल्म लेकर आई है। जिसका नाम ‘छपाक’ है और यह फ़िल्म शुक्रवार यानी 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। मेघना ‘छपाक’ से पहले ‘राज़ी’ और ‘तलवार’ जैसी दमदार फ़िल्में डायरेक्ट कर चुकी हैं। फ़िल्म ‘छपाक’ में मुख्य किरदार में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी हैं। तो आइये जानते हैं क्या है ‘छपाक’ की कहानी-