फ़िल्म- गुड न्यूज़डायरेक्टर- राज मेहतास्टार कास्ट- अक्षय कुमार, करीना कपूर ख़ान, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ, आदिल हुसैन
शानदार मैसेज के साथ आपको गुदगुदाएगी मल्टी-स्टारर फ़िल्म ‘गुड न्यूज़’
- सिनेमा
- |
- |
- 26 Dec, 2019

‘गुड न्यूज़’ यानी ख़ुशख़बरी! इस फ़िल्म में भी घर में नए मेहमान के आने की ख़ुशख़बरी का सभी को इंतज़ार है और उसी को लेकर डायरेक्टर ने एक नई कहानी के साथ फ़िल्म बनाई है।
शैली- कॉमेडी-ड्रामा
रेटिंग- 3/5
डायरेक्टर राज मेहता दर्शकों के बीच फ़िल्म ‘गुड न्यूज़’ लेकर आए हैं। राज मेहता कई फ़िल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके हैं। ‘गुड न्यूज़’ यानी ख़ुशख़बरी! इस फ़िल्म में भी घर में नए मेहमान के आने की ख़ुशख़बरी का सभी को इंतज़ार है और उसी को लेकर डायरेक्टर ने एक नई कहानी के साथ फ़िल्म बनाई है। फ़िल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदार में हैं। तो आइये जानते हैं कि क्या है इस फ़िल्म में ख़ास...