फ़िल्म- पति-पत्नी और वोडायरेक्टर- मुदस्सर अजीज़
कॉमेडी के साथ पति-पत्नी के रिश्ते को दिखाती है फ़िल्म ‘पति-पत्नी और वो’
- सिनेमा
- |
- |
- 7 Dec, 2019

40 साल बाद डायरेक्टर मुदस्सर अजीज़ फ़िल्म ‘पति-पत्नी और वो’ का रिमेक लेकर आए, जिसमें कॉमेडी का तड़का और इमोशनल-फ़ैमिली ड्रामा का डोज़ दिया है।
स्टार कास्ट- कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे, अपारशक्ति खुराना
शैली- कॉमेडी-ड्रामा
रेटिंग- 4/5
लीजेंड्री डायरेक्टर बीआर चोपड़ा 1978 में सुपरहिट फ़िल्म ‘पति-पत्नी और वो’ लेकर आए थे जिसमें अभिनेता संजीव कपूर, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर मुख्य किरदार में थे। 40 साल बाद डायरेक्टर मुदस्सर अजीज़ इस फ़िल्म का रिमेक ‘पति-पत्नी और वो’ लेकर आए, जिसमें कॉमेडी का तड़का और इमोशनल-फ़ैमिली ड्रामा का डोज़ दिया है। इस फ़िल्म में मुख्य किरदार में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे व अपारशक्ति खुराना हैं और यह 6 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म में शादीशुदा पति है जो कि एक अन्य लड़की को पसंद करने लगता है। उसके बाद पकती है खिचड़ी और इसमें ख़ूब सारी कॉमेडी व इमोशन्स की मात्रा होती है। तो आइये जानते हैं फ़िल्म की कहानी के बारे में-