कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से भारत में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। लॉकडाउन के बाद सब कुछ बंद हो गया और इस दौरान सबसे ज़्यादा मुसीबत उन मज़दूरों को हुई जो अपने गांवों से अन्य राज्यों में आकर मेहनत-मज़दूरी कर अपनी गुज़र-बसर कर रहे थे।
मुसीबत के वक़्त में ग़रीबों के ‘हीरो’ बने रील लाइफ़ के ‘विलेन’ सोनू सूद
- सिनेमा
- |
- |
- 31 May, 2020

लॉकडाउन के कारण जहां-तहां फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए फ़िल्म एक्टर सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आये और उन्होंने हज़ारों लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया।
लॉकडाउन के कारण जब बसें और ट्रेनें बंद हो गईं तो सभी लोग अपने घरों के लिए पैदल ही निकलने लगे। इस दौरान भयंकर गर्मी में भूखे-प्यासे किलोमीटरों पैदल चल रहे कई मज़दूरों की जानें भी चली गईं। हालांकि, मई में सरकार ने मज़दूरों को घर पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई लेकिन उसके बाद भी मज़दूरों के लगातार पैदल चलने की ख़बरें आ रही हैं।