सीरीज़- बेतालडायरेक्टर- पैट्रिक ग्राहम, निखिल महाजन
नेटफ्लिक्स की नई सीरीज़ 'बेताल' में नहीं दिखा ज़रा भी हॉरर, निराश करती है कहानी
- सिनेमा
- |
- |
- 29 Mar, 2025

सुपरस्टार शाहरुख ख़ान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ द्वारा प्रोड्यूस की गई व पैट्रिक ग्राहम और निखिल महाजन द्वारा डायरेक्ट की गई सीरीज़ 'बेताल' की कहानी हॉरर आधारित है।
कास्ट- विनीत कुमार, सुचित्रा पिल्लै, आहना कुमरा, जीतेंद्र जोशी
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
शैली- हॉरर-थ्रिलर
रेटिंग- 1.5/5
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक नई सीरीज़ रिलीज़ हुई है। नाम है 'बेताल'। विक्रम-बेताल की तो सभी ने बचपन में कहानियाँ सुनी ही होंगी लेकिन यह सीरीज़ उस बेताल से ज़रा भी ताल्लुक नहीं रखती। सुपरस्टार शाहरुख ख़ान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ द्वारा प्रोड्यूस की गई व पैट्रिक ग्राहम और निखिल महाजन द्वारा डायरेक्ट की गई सीरीज़ 'बेताल' की कहानी हॉरर आधारित है। सीरीज़ में विनीत कुमार, सुचित्रा पिल्लै और आहना कुमरा लीड रोल में हैं। तो आइये जानते हैं इसकी कहानी के बारे में-