loader

कॉमेडी करने के चक्कर में कमज़ोर रह गई फ़िल्म 'घूमकेतू' की कहानी

फ़िल्म- घूमकेतू

डायरेक्टर- पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा

कास्ट- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, अनुराग कश्यप, इला अरुण, रघुवीर यादव, रागिनी खन्ना

स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- ज़ी-5

शैली- ड्रामा

रेटिंग- 1.5/5

कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है और ऐसे में अब लगभग सभी फ़िल्में ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ हो रही हैं या होने वाली हैं। इसी में से एक फ़िल्म रिलीज़ हुई है जिसका नाम है 'घूमकेतू'। फ़िल्म में लीड रोल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, अनुराग कश्यप, रघुवीर यादव और इला अरुण हैं। फ़िल्म का डायरेक्शन पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने किया है। 'घूमकेतू' एक शख्स का नाम है और उसी के ईर्द-गिर्द घूमती है पूरी फ़िल्म की कहानी। तो आइए जानते हैं क्या है इस फ़िल्म की कहानी-

ताज़ा ख़बरें

फ़िल्म की शुरुआत होती है घूमकेतू (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) से जो एक बॉलीवुड फ़िल्म राइटर बनना चाहता है लेकिन उसके पिता (रघुवीर यादव) चाहते हैं कि वह उनकी गल्ले की दुकान संभाले इसलिए वह अपने घर से भागकर मुंबई चला जाता है। जाने से पहले घूमकेतू अपने पिता और पत्नी (रागिनी खन्ना) को नहीं बताता है। सिर्फ़ संतो बुआ (इला अरुण) को इस बात की जानकारी होती है। इधर घर में लड़के की खोज शुरू होती है और मामला पुलिस के पास जाता है। मुंबई पुलिस में एक आलसी पुलिस इंस्पेक्टर बदलानी (अनुराग कश्यप) को घूमकेतू को तलाशने का काम सौंपा जाता है। फ़िल्म में कैमियो रोल में महानायक अमिताभ बच्चन, एक्टर रणवीर सिंह, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, चित्रांगदा सिंह हैं। तो घूमकेतू को इंस्पेक्टर बदलानी ढूंढ पाते है या नहीं? घूमकेतू राइटर बनता है या घर वापस चला जाता है? यह सब जानने के लिए आपको जी-5 पर फ़िल्म 'घूमकेतू' देखनी पड़ेगी।

डायरेक्शन

डायरेक्टर पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म 'घूमकेतू' में कोई कहानी नज़र नहीं आती। कहानी कहाँ से शुरू होकर कहाँ ख़त्म हो जाती है पता ही नहीं चलता। फ़िल्म में किरदारों का चयन अच्छा किया गया है लेकिन कहानी कमज़ोर होने के कारण सभी की मेहनत बेकार ही लगती है।

nawazuddin siddiqui ghoomketu film review  - Satya Hindi

एक्टिंग

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हर रोल को बख़ूबी निभाना जानते हैं और इस फ़िल्म में उन्होंने अच्छी एक्टिंग की है। इसके अलावा अनुराग कश्यप जो कि एक डायरेक्टर भी हैं उन्होंने एक आलसी पुलिस वाले का रोल अच्छे से निभाया है। इसके अलावा संतो बुआ के किरदार में इला अरुण का किरदार और उनकी एक्टिंग कुछ इस तरह से थी जैसे कि हमारे या आपके घर में बुआ लोग होती हैं। रघुवीर यादव ने भी शानदार एक्टिंग की है, उनकी एक्टिंग भी एकदम रियलिस्टिक लगती है। इसके अलावा बाक़ी स्टार्स- रागिनी खन्ना, ब्रिजेंद्र काला, स्वानंद किरकिरे और सभी ने अच्छी एक्टिंग की है।

सिनेमा से और ख़बरें
फ़िल्म 'घूमकेतू' में कॉमेडी के एंगल से लोगों को हंसाने की भरपूर कोशिश की गई लेकिन उसकी कहानी निराश करती है। फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन की एक लाइन है 'कॉमेडी लिखो बड़ी डिमांड है'। ऐसा लगता है कि इसी लाइन को लेकर फ़िल्म की भी कहानी लिखी गई थी लेकिन उसमें सब मिक्स-अप हो गया। जिसकी वजह से फ़िल्म बिल्कुल मज़ेदार नहीं हो पाई। अगर आप नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप के फैन हैं तो इस फ़िल्म को एक बार देख सकते हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
दीपाली श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

सिनेमा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें