फ़िल्म- घूमकेतूडायरेक्टर- पुष्पेंद्र नाथ मिश्राकास्ट- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, अनुराग कश्यप, इला अरुण, रघुवीर यादव, रागिनी खन्ना
कॉमेडी करने के चक्कर में कमज़ोर रह गई फ़िल्म 'घूमकेतू' की कहानी
- सिनेमा
- |
- |
- 24 May, 2020

एक फ़िल्म रिलीज़ हुई है जिसका नाम है 'घूमकेतू'। फ़िल्म में लीड रोल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, अनुराग कश्यप, रघुवीर यादव और इला अरुण हैं। फ़िल्म का डायरेक्शन पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने किया है।
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- ज़ी-5
शैली- ड्रामा
रेटिंग- 1.5/5
कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है और ऐसे में अब लगभग सभी फ़िल्में ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ हो रही हैं या होने वाली हैं। इसी में से एक फ़िल्म रिलीज़ हुई है जिसका नाम है 'घूमकेतू'। फ़िल्म में लीड रोल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, अनुराग कश्यप, रघुवीर यादव और इला अरुण हैं। फ़िल्म का डायरेक्शन पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा ने किया है। 'घूमकेतू' एक शख्स का नाम है और उसी के ईर्द-गिर्द घूमती है पूरी फ़िल्म की कहानी। तो आइए जानते हैं क्या है इस फ़िल्म की कहानी-