सीरीज़- 'पाताल लोक'डायरेक्टर- अविनाश अरुण, प्रोसित रॉय
आज के दौर की पत्रकारिता को आईना दिखाती है सीरीज़ 'पाताल लोक'
- सिनेमा
- |
- |
- 17 May, 2020

'पाताल लोक' आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि देश में आखिर चल क्या रहा है। हर एक एपिसोड के अंत में छोड़ा गया सस्पेंस आपको पूरी सीरीज़ जल्दी-जल्दी देखने पर मजबूर कर देगा।
कास्ट- जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, आसिफ खान, इश्वाक सिंह, मैरेमबाम रोनाल्डो सिंह, गुल पनाग, जगजीत संधू
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- अमेज़न प्राइम
शैली- एक्शन-थ्रिलर
रेटिंग- 4/5
अमेज़न प्राइम पर हाल ही में एक सीरीज़ रिलीज हुई है जिसका नाम है 'पाताल लोक'। वैसे तो हमने कहानियों में हमेशा स्वर्ग, नर्क, धरती और 'पाताल लोक' के बारे में सुना है लेकिन इस सीरीज़ में हमें फिर से बताया गया है कि दुनिया में तीन लोक होते हैं। स्वर्ग लोक जहां देवता रहते हैं, धरती लोक जहां इंसान रहते हैं और 'पाताल लोक' जहां कीड़े रहते हैं।
सुदीप शर्मा द्वारा लिखी गई और अविनाश अरुण व प्रोसित रॉय के निर्देशन में बनी सीरीज़ 'पाताल लोक' में कई ऐसी घटनाओं को दिखाया गया है जो कि आज के वक्त में हमें आए दिन देखने व सुनने को मिलती हैं। इनमें पत्रकारों पर हमला, दंगे, दलितों पर अत्याचार और बलात्कार जैसी घटनाएं शामिल हैं।