सीरीज़- इललीगल जस्टिस आउट ऑफ़ ऑर्डर
दिलचस्प कोर्ट रूम ड्रामा होने के बाद भी कमज़ोर रह गई सीरीज़ 'इललीगल' की कहानी
- सिनेमा
- |
- |
- 15 May, 2020

सीरीज़ ‘इललीगल’ में कोर्ट रूम ड्रामा ही दिखाया गया है लेकिन इसकी कहानी अच्छी होते-होते रह गई है।
डायरेक्टर- साहिर रज़ा
कास्ट- पीयूष मिश्रा, नेहा शर्मा, कुब्रा सेत, सत्यदीप मिश्रा, अक्षय ओबेरॉय
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- वूट ऐप
शैली- कोर्ट रूम ड्रामा
रेटिंग- 2.5/5
हमने फ़िल्मों में कोर्ट रूम ड्रामा तो खूब देखा है, जैसे- सबूत, दलीलें और सज़ा लेकिन अब जो कोर्ट रूम ड्रामा प्रस्तुत किया जा रहा है, उसमें काफी कुछ बदल गया है। उसमें हमें दिखाया जाता है कि ग़लत को सही साबित करने के लिए किसी भी हद तक गिरा जा सकता है और सही को सही साबित करने के लिए भी आपको काफी कुछ झेलना पड़ेगा। यही दिखाया गया है वूट ऐप पर रिलीज़ हुई सीरीज़ 'इललीगल' में।