loader

निर्देशक दिव्या खोसला ने सोनू निगम से पूछा, ‘अबू सलेम से आपका क्या रिश्ता है?’

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से फ़िल्म उद्योग में तूफान सा आ गया है और बॉलिवुड में नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद एक बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है।
मशहूर गायक सोनू निगम भी इस मुद्दे को लेकर सामने आए हैं। सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि ‘म्यूज़िक इंडस्ट्री में भी माफ़िया हैं और नए बच्चों को मौका नहीं मिल पाता है। मैं सबसे अनुरोध करता हूँ कि बाहर वालों को भी मौका दिया जाए।’
सिनेमा से और खबरें

क्या कहा सोनू निगम ने?

इसके बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए सोनू निगम ने कहा, ‘भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम मुझे लेना ही पड़ेगा, पहले लेना नहीं चाहता था और अब तू 'तू' के ही लायक है। तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया है।’ 

इसके बाद सोनू निगम ने कहा, ‘तू भूल गया वह वक़्त जब तू मेरे घर पर आकर कहता था 'भाई मेरी एलबम कर दो, भाई दीवाना कर दो, भाई मुझे सहारा श्री से मिलवा दो, स्मिता ठाकरे से मिलवा दो।' 
सोनू निगम ने गैंगस्टर अबू सलेम की भी चर्चा की और कहा कि किस तरह भूषण कुमार ने अबू सलेम से बचाने की गुहार उनसे की थी। सोनू निगम ने वीडियो में कहा, 

'तू भूल गया वह वक़्त जब तू कहता था, भाई! अबू सलेम से बचा लो, भाई! अबू सलेम गाली दे रहा है। याद है न ये सब चीजें? मैं तुझे कह रहा हूँ, अब तू मेरे मुँह मत लगना।’


सोनू निगम, पार्श्व गायक

पलटवार

सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किए हैं और इस पर उनके फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं। सोनू निगम ने जब भूषण कुमार को लेकर वीडियो में इस तरह की बातें कहीं तो अभिनेत्री और निर्देशक दिव्या खोसला कुमार ने भी एक वीडियो शेयर किया। उसमें उन्होंने कहा, ‘सोनू निगम ने आज तक अपने अलावा किसी और गायक को मौका नहीं दिया। लेकिन आज टी- सीरीज में काम करने वाले 97 प्रतिशत लोग बाहर के हैं।' इतना ही नहीं, दिव्या खोसला ने कहा, 

'सोनू निगम दिल्ली की रामलीला में पाँच रुपये में गाना गाते थे। वहीं इनके टैलेंट को गुलशन कुमार ने पहचाना और मौका दिया।’


दिव्या खोसला कुमार, फ़िल्म अभिनेत्री-निर्देशक

दिव्या खोसला कुमार ने इसके आगे कहा, ‘गुलशन कुमार की हत्या के बाद सोनू निगम दूसरी कंपनी के साथ जुड़ गए। तब भूषण कुमार 18 साल के थे और उन्होंने सोनू निगम से मदद माँगी थी और आज वह इसी बात का अहसान वीडियो के जरिए जता रहे हैं।’

'मी टू' का आरोप

दिव्या ने कहा, ‘सोनू निगम ने अपने वीडियो में कहा था कि एक लड़की ने भूषण कुमार पर मीटू के तहत आरोप लगाया था। मीटू एक बहुत अच्छा मूवमेंट था, लेकिन कई लोगों ने इसका ग़लत फ़ायदा उठाया। हमारे ऊपर उस दौर में ऐसे कई और आरोप लगाए गए लेकिन हमने पुलिस की मदद ली। कई लड़कियों ने यह माना था कि उन्होंने किसी और के कहने पर ऐसा किया था। आज सोनू निगम भी इसी बात का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।’
भूषण कुमार की पत्नी ने सोनू निगम पर ज़बरदस्त हमला करते हुए पूछा कि गैंगस्टर अबू सलेम से उनका क्या रिश्ता था। इसके अलावा उन्होंने इस मामले की जाँच कराने की माँग भी की। उन्होंने वीडियो में कहा, 

'सोन निगम जी का कहना है कि भूषण जी ने उनसे अबू सलेम से बचाने के लिए मदद माँगी थी। मैं पूछना चाहती हूँ कि आपका अबू सलेम से क्या रिश्ता है। इसकी तहकीकात होनी चाहिए।’


दिव्या खोसला कुमार, फ़िल्म अभिनेत्री-निर्देशक

ब्लैकमेल!

उन्होंने आगे कहा कि ‘सोनू निगम का वीडियो सामने आने के बाद कई लड़कियों ने फिर से हमें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। वे कह रही हैं या तो हमें काम और पैसा दो नहीं तो हम आप पर आरोप लगाएंगे। आप दूसरे कलाकारों को अपने साथ मिलाकर टी-सीरीज को ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हैं। आपकी पत्नी ने खुद आप पर आरोप लगाए थे। अब मेरे पति और बेटे को जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं।’

फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कहा जा रहा है कि उन्हें इंडस्ट्री ने अपनाया नहीं और उनके हाथ से कई फ़िल्में भी चली गई थी। पिछले 6 महीने से सुशांत डिप्रेशन में थे और 14 जून को उन्होंने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद से फ़िल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद को लेकर लोग सामने आ रहे हैं। इसके चलते सलमान ख़ान, करण जौहर और कई चर्चित नामों को भी घेरे में लिया जा रहा है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

सिनेमा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें