सभी के दिलों में राज करने वाले अभिनेता ऋषि कपूर भले ही अब हमारे बीच न रहे हों, लेकिन सभी के दिलों में ज़िंदा हैं। ऋषि कपूर ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फ़िल्में की हैं, जिसमें से कुछ ऐसी फ़िल्में भी हैं जिन्हें कोई कभी नहीं भूला सकता। फिर वो चाहे बॉबी हो या चांदनी। इसी कड़ी में एक और फ़िल्म को भी जोड़ना ग़लत नहीं होगा जिसका नाम मुल्क है। फ़िल्म मुल्क जो कि साल 2018 में रिलीज़ हुई और इसे डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में ऋषि कपूर के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू, नीना गुप्ता, आशुतोष राणा लीड रोल में हैं। फ़िल्म मुल्क में ऋषि कपूर ने दमदार एक्टिंग तो की ही थी, साथ ही फ़िल्म में कुछ ऐसी लाइनें भी बोली थीं जिसकी काफ़ी सराहना की गई थी। फ़िल्म को क्रीटिक्स द्वारा ख़ूब पसंद किया गया था।
जब ऋषि कपूर ने कहा था- ज़िंदगी में जो कुछ बना इस 'मुल्क' ने बनाया
- सिनेमा
- |
- |
- 1 May, 2020

ऋषि कपूर ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फ़िल्में की हैं, जिसमें से कुछ ऐसी फ़िल्में भी हैं जिन्हें कोई कभी नहीं भूला सकता। फिर वो चाहे बॉबी हो या चांदनी। इसी कड़ी में एक और फ़िल्म मुल्क को भी जोड़ना ग़लत नहीं होगा।