अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी एक्टिंग के दम पर अलग पहचान बनाई थी। सिनेमा में रुझान होने के कारण उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में क़दम रख दिया था। पिता राज कपूर जो कि फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और निर्माता-निर्देशक थे उनकी फ़िल्म मेरा नाम जोकर से ऋषि कपूर ने शुरुआत की थी। इस फ़िल्म में उन्होंने 14 साल के लड़के का किरदार निभाया था जो अपनी शिक्षिका से प्रेम करने लगता है। इस किरदार को ऋषि कपूर ने इस तरीक़े से निभाया था कि लोग पहली ही फ़िल्म से ऋषि कपूर को जानने लगे थे। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फ़िल्में दीं और अपनी अलग पहचान बनाई। आज हम बताने जा रहे हैं ऋषि कपूर की कुछ खास फ़िल्मों के बारे में-