गदर 2 बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनने की ओर बढ़ रही है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई धीमी पड़ने का नाम नहीं ले रही है। 2001 में गदर-एक प्रेम कथा आई थी और यह फिल्म उस सिलसिले की अगली कड़ी है। फिल्मों की कमाई पर नजर रखने वाले सैकनिल्क के अनुमानों के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस पर इसने अब तक की सबसे बड़ी कमाई दर्ज की, जब इसने 55 करोड़ रुपये कमाए। किसी अन्य फिल्म ने 15 अगस्त पर इतनी कमाई अभी तक नहीं की है। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में 15 अगस्त पर सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस तरह बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की कमाई भारत में अब 229 करोड़ रुपये हो गई है। यह जानकारी इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दी गई है।
गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर रेकॉर्ड कमाई, नज़र अब 'पठान' के बिजनेस पर
- सिनेमा
- |
- 29 Mar, 2025
सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर रेकॉर्ड तोड़ कमाई की ओर बढ़ रही है। जिस तरह से उसे 15 अगस्त पर छुट्टी वाले दिन सबसे ज्यादा कमाई का मौका मिला, उसकी नजर अब पठान का रेकॉर्ड तोड़ने पर है। बॉलीवुड के लिए यह बहुत बेहतर है कि दर्शक सिनेमा हॉल की ओर लौट रहे हैं।
