जन्मदिन पर बधाई संदेश के साथ आए पुष्पगुच्छ की संख्या की बढ़त और घटत से ज़ाहिर होने लगता है कि लोकप्रिय सितारे की चमक बढ़ रही है या घट रही है। शाहरुख ख़ान ने लोकप्रियता के शीर्ष के दिनों में एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं इंडस्ट्री पहचान हासिल करने के बाद हर साल पुष्पगुच्छ की बढ़ती संख्या देखकर ख़ुश होता रहा हूँ। एक समय ऐसा भी आया कि संख्या तेज़ी से घटी, लेकिन फिर से फ़िल्मों के हिट होने पर सब ठीक हो गया। इन दिनों पॉपुलर स्टार की लोकप्रियता का पैमाना सोशल मीडिया पर उसके फॉलोवर होते हैं।