महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू हो गया लगता है और इससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं है। पहले फ़िल्म उद्योग से जुड़े इक्का-दुक्का लोगों के जब तक कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्टें आती रही थीं, लेकिन अब एक साथ कई लोग संक्रमित हो चुके हैं। अक्षय कुमार से लेकर विक्की कौशल, भूमि पेडणेकर तक संक्रमित हुए हैं। इनके साथ ही कई क्रू मेंबर भी पॉजिटिव पाए गए हैं।