वेब सीरीज़- ब्लैक विडोजडायरेक्टर- बिरसा दासगुप्ता
'ब्लैक विडोज़': पत्नियाँ पतियों को मार पाएँगी?
- सिनेमा
- |
- |
- 22 Dec, 2020

ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ज़ी5 पर वेब सीरीज़ 'ब्लैक विडोज़' रिलीज़ हुई है, जो कि फ़िनलैंड की एक चर्चित वेबसीरीज़ ‘मुस्टट लेस्केट’ का हिंदी वर्जन है। वेब सीरीज़ का निर्देशन डायरेक्टर बिरसा दासगुप्ता ने किया है।
स्टार कास्ट- शमिता शेट्टी, स्वास्तिका मुखर्जी, मोना सिंह, शरद केलकर, परमब्रत चट्टोपाध्याय, श्रुति व्यास, आमिर अली, राइमा सेन
स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म- ज़ी 5
रेटिंग- 4/5
ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म ज़ी5 पर वेब सीरीज़ 'ब्लैक विडोज़' रिलीज़ हुई है, जो कि फ़िनलैंड की एक चर्चित वेबसीरीज़ ‘मुस्टट लेस्केट’ का हिंदी वर्जन है। वेब सीरीज़ का निर्देशन डायरेक्टर बिरसा दासगुप्ता ने किया है। सीरीज़ में मोना सिंह, स्वास्तिका मुखर्जी, शरद केलकर, शमिता शेट्टी, परमब्रत चट्टोपाध्याय और श्रुति व्यास लीड रोल में हैं। ऐसे तो कई मर्डर मिस्ट्री सीरीज़ रिलीज़ होती रहती हैं लेकिन 'ब्लैक विडोज़' के नाम की तरह ही इसकी कहानी भी दिलचस्प है।
नॉर्थ अमेरिका में ब्लैक विडो नाम की एक ज़हरीली मकड़ी पाई जाती है, जो कि भूख लगने पर अपने साथी को ही मारकर खा जाती है। ऐसे ही सीरीज़ 'ब्लैक विडोज़' की कहानी है।