एक ऐसे दौर में जब फ़िल्म इंडस्ट्री अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मृत्यु के बाद से भाई-भतीजावाद और नशे के क़ारोबार के तीखे आरोपों से घिरी है, नशीले पदार्थों के सेवन को लेकर मीडिया में मचे बवाल, नाटकबाज़ी और बदनामी का शोर इतना ज़्यादा है कि अभिनेता आयुष्मान खुराना को मिले एक अंतरराष्ट्रीय सम्मान की अहम ख़बर भी दब कर रह गई। आयुष्मान को हाल ही में टाइम मैगज़ीन ने दुनिया की सौ सबसे महत्वपूर्ण हस्तियों की सूची में जगह दी है। डोनल्ड ट्रम्प, शी जिनपिंग और नरेंद्र मोदी सरीखे राष्ट्रप्रमुखों के बीच आयुष्मान खुराना की मौजूदगी उनकी अब तक की दमदार अभिनय यात्रा की एक और सम्माननीय स्वीकृति दर्शाती है।