संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म 'एनिमल' शुक्रवार को देश भर के थियेटरों में रिलिज हो गई। पहले ही दिन से इस फिल्म ने धुंआधार शुरुआत की है। देश के ज्यादातर मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थियेटरों में जहां कहीं यह रिलिज हुई है वहां पहले दिन इसकी ज्यादातर कुर्सियां फुल रही।