तमिलनाडु के डिंडीगुल में एक सरकारी कर्मचारी से कथित तौर पर 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें राज्य विजिलेंस और एंटी करप्शन विभाग ने गिरफ्तार किया है। ईडी के इस अधिकारी की पहचान अंकित तिवारी के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने अंकित तिवारी को 15 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

ईडी अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद, ईडी के मदुरै कार्यालय में डिंडीगुल जिला सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी (डीवीएसी) ने शुक्रवार रातभर तलाशी ली। राज्य सरकार की एजेंसियों और उनके अधिकारियों ने अंकित तिवारी के आवास की भी तलाशी ली। मदुरै में ईडी दफ्तर के बाहर शनिवार 2 दिसंबर को भी पुलिस तैनात है और छापे का सिलसिला जारी है।