काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने फिल्म आदिपुरुष में एक डॉयलॉग पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि अगर इस डॉयलॉग को बदला नहीं जाता है तो फिल्म को नेपाल में रिलीज करने की अनुमति नहीं मिलेगी। आदिपुरुष का नेपाल में रिलीज होना अब खटाई में पड़ गया है।
आदिपुरुष फिल्म की नेपाल रिलीज पर ग्रहण
- सिनेमा
- |
- 29 Mar, 2025
फिल्म आदिपुरुष पर जारी विवाद के बीच नेपाल ने फिल्म के रिलीज होने को लेकर कई शर्तें लगा दी है। जिसमें एक डॉयलॉग को बदलने की मांग की गई है। फिल्म में सीता को भारत की बेटी बताया गया है, जबकि तमाम प्रचलित कथाओं में सीता का संबंध जनकपुर से है, जो नेपाल में है। नेपाल का कहना है कि सीता नेपाल की बेटी हैं।
