तेलंगाना में जाति सर्वेक्षण से पता चला है कि राज्य की 46.25 प्रतिशत (1,64,09,179 लोग) आबादी पिछड़ा वर्ग से है। इस आंकड़े से राज्य के राजनीतिक दल हैरान हैं। राज्य के नागरिक आपूर्ति मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने सामाजिक-आर्थिक, शैक्षिक, रोजगार, राजनीतिक और जाति (एसईईईपीसी) सर्वेक्षण को जारी किया। सर्वे के अनुसार, तेलंगाना की आबादी में अनुसूचित जाति (एससी) का हिस्सा 17.43 प्रतिशत (61,84,319) और अनुसूचित जनजाति का हिस्सा 10.45 प्रतिशत (37,05,929) है।