बिहार में लालू यादव और उनका परिवार इस समय केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर है। सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम (नौकरी के बदले जमीन घोटाला) में लालू के पूर्व ओएसडी भोला यादव को बुधवार को गिरफ्तार किया। लालू और उनका परिवार बिहार की राजनीति की महत्वपूर्ण धुरी है। पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी आरजेडी पार्टी की सरकार बनते-बनते रह गई। बीजेपी और जेडीयू दोनों ही आरजेडी के मुकाबले बहुत बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। बीजेपी और नीतीश कुमार की तनातनी के बीच ये कार्रवाई काफी कुछ बता रही है। बहरहाल, यह घोटाला है क्या, यह जानना इस समय महत्वपूर्ण है।