बिहार विधानसभा में ख़बर अब तक नीतीश कुमार के ग़ुस्से की होती थी लेकिन मंगलवार को मारपीट की ऐसी नौबत आयी कि कई विधायक घायल हो गये। राष्ट्रीय जनता दल के मखदुमपुर सुरक्षित क्षेत्र के विधायक सतीश कुमार दास को स्ट्रेचर से एंबुलेंस पर लादकर अस्पताल ले जाया गया। इसके अलावा भाकपा माले के विधायक सत्येन्द्र यादव और राजद विधायक रीतलाल यादव भी घायल बताये गये हैं।

बिहार विधानसभा में अब तक नीतीश कुमार के ग़ुस्से की होती थी लेकिन मंगलवार को मारपीट की ऐसी नौबत आयी कि कई विधायक घायल हो गये।
प्रत्यक्षदर्शी पत्रकारों के अनुसार विधानसभा में हिंसा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 को लेकर विरोध प्रर्दशन के दौरान हुआ।इस मारपीट की गूंज कल राज्यसभा में भी सुनाई देगी क्योंकि आरजेडी के राज्यसभा सदस्य ने कार्यस्थगन प्रस्ताव के लिए लिखा है। राजद विधायक सतीश ने आरोप लगाया कि उन्हें पुलिस ने बुरी तरह से पीटा है। भाकपा माले के विधायक सत्येन्द्र यादव ने कहा कि उन्हें एसपी ने मारा है।