loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट

जीत

चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला

जीत

घायल को अस्पताल ले जाया गया।फ़ोटो साभार: ट्विटर/तेजस्वी यादव।

बिहार विधानसभा में विधायकों से मारपीट क्यों?

बिहार विधानसभा में ख़बर अब तक नीतीश कुमार के ग़ुस्से की होती थी लेकिन मंगलवार को मारपीट की ऐसी नौबत आयी कि कई विधायक घायल हो गये। राष्ट्रीय जनता दल के मखदुमपुर सुरक्षित क्षेत्र के विधायक सतीश कुमार दास को स्ट्रेचर से एंबुलेंस पर लादकर अस्पताल ले जाया गया। इसके अलावा भाकपा माले के विधायक सत्येन्द्र यादव और राजद विधायक रीतलाल यादव भी घायल बताये गये हैं।

प्रत्यक्षदर्शी पत्रकारों के अनुसार विधानसभा में हिंसा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 को लेकर विरोध प्रर्दशन के दौरान हुआ।इस मारपीट की गूंज कल राज्यसभा में भी सुनाई देगी क्योंकि आरजेडी के राज्यसभा सदस्य ने कार्यस्थगन प्रस्ताव के लिए लिखा है। राजद विधायक सतीश ने आरोप लगाया कि उन्हें पुलिस ने बुरी तरह से पीटा है। भाकपा माले के विधायक सत्येन्द्र यादव ने कहा कि उन्हें एसपी ने मारा है।

ताज़ा ख़बरें

यह ख़बर भी मिली कि विपक्ष के विधायक और एक मंत्री भी आपस में भिड़ गये। 

भाकपा माले ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो राज्यसभा से अलोकतांत्रिक तरीक़े से पारित किए गए कृषि क़ानूनों की घटना को भी पीछे छोड़ दिया। माले के अनुसार विपक्ष के विधायकों को पुलिस द्वारा बर्बर तरीक़े से पिटवाकर काला पुलिस क़ानून पारित किया गया और जिस पुलिस राज की बात हो रही थी वह विधानसभा में ही चरितार्थ कर दिया गया।

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक मंगलवार को ही पेश होना था। विपक्ष शुरू से इस बिल का विरोध कर रहा है। मंगलवार को 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा किया और इस बिल की प्रति फाड़कर अपना विरोध जताया। उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद से इसकी प्रति छीनने का भी आरोप लगाया गया है। इसी गर्मागर्मी के बीच जब बिल पेश हुआ तो सदन के अंदर और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय के बाहर धरना और नारेबाजी शुरू हो गई।  

जब मामला आगे बढ़ा तो पटना के डीएम और एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ सदन के अंदर पहुँच गये और फिर विपक्षी विधायकों को बाहर निकालने के लिए बल प्रयोग किया गया।

एक वीडियो ट्वीट कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना के डीएम पर विधायक को धक्का देने का आरोप लगाया। उन्होंने महिला विधायकों के साथ भी बदसलूकी और धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है।

दूसरी ओर यह आरोप भी लगाया गया कि विपक्ष के सदस्यों ने डीएम और एसएसपी समेत पुलिसकर्मियों के साथ जमकर धक्का-मुक्की की है।

विधानसभा चैंबर के बाहर मौजूद विपक्षी विधायकों को हटाने के लिए मार्शल को भी बुलाया गया। दर्जनों मार्शलों ने विपक्षी दलों के सदस्यों को वहाँ से हटाने की कोशिश में जुटे रहे।  

इन तमाम हंगामे के बीच बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 को पारित हुआ मान लिया गया। 

बिहार से और ख़बरें

इससे पहले आरजेडी ने विधानसभा मार्च निकाला तो राजद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच डाकबंगला चैराहे पर भिड़ंत हो गयी थी। जब पुलिस ने इस मार्च को रोकने की कोशिश की तो पथराव और लाठीचार्ज शुरू हो गया। इस दौरान पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके भाई विधायक तेजप्रताप समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, हालाँकि श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल ले जाकर दोनों राजद नेताओं को छोड़ दिया गया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
समी अहमद
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें