बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं। एनडीए और इंडिया गठबंधन के साथ ही इस बार प्रशांत किशोर भी राजनीतिक पारी शुरू कर रहे हैं और इन बदले राजनीतिक हालात में तेजस्वी यादव ने भी इससे निपटने के लिए राजनीतिक यात्रा की रणनीति बनाई है। यह यात्रा किस तरह की होगी और क्या मक़सद होगा, यह जानने से पहले यह जान लीजिए कि आख़िर इसको लेकर क्या जानकारी समाने आई है।