बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं। एनडीए और इंडिया गठबंधन के साथ ही इस बार प्रशांत किशोर भी राजनीतिक पारी शुरू कर रहे हैं और इन बदले राजनीतिक हालात में तेजस्वी यादव ने भी इससे निपटने के लिए राजनीतिक यात्रा की रणनीति बनाई है। यह यात्रा किस तरह की होगी और क्या मक़सद होगा, यह जानने से पहले यह जान लीजिए कि आख़िर इसको लेकर क्या जानकारी समाने आई है।
तेजस्वी करेंगे राजनीतिक यात्रा, जानें आख़िर मक़सद क्या
- बिहार
- |
- |
- 4 Aug, 2024
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पूरे बिहार के लिए बड़ी यात्रा की तैयारी कर रहे हैं। आरजेडी को क्या होगा फायद?

राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव 15 अगस्त के बाद बिहार भर में यात्रा शुरू करने वाले हैं। तेजस्वी ने अगले साल विधानसभा चुनावों से पहले अपनी गति बनाए रखने के लिए यात्रा को कई चरणों में बाँटा है। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब बिहार में विपक्ष सरकार पर कई मुद्दों पर विफल रहने का आरोप लगा रहा है।