सीबीआई ने बुधवार 24 अगस्त को पटना के अलावा गुड़गांव और दिल्ली में कई जगह आरजेडी नेताओं के यहां छापे मारे। गुड़गांव में एक अभी बन रहे मॉल पर छापा मारा गया। मीडिया ने सीबीआई सूत्रों के हवाले से खबरें चला दीं कि यह बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का म़ॉल है या इसके तार उनसे जुड़े हुए हैं। लेकिन तेजस्वी यादव ने इसका जवाब बिहार विधानसभा में देते हुए सभी आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि इस मॉल का निर्माण कार्य की शुरुआत बीजेपी नेता की मौजूदगी में हुई थी।