दिल्ली में शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार 25 अगस्त को पार्टी के विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। पार्टी ने 'करो या मरो' (do or die) का नारा बुलंद कर दिया है। आप के विधायक और कार्यकर्ता दिल्ली में गली-गली बीजेपी को बेनकाब करने के काम पर लगाए गए हैं। विधानसभा सत्र और गुरुवार की बैठक का एजेंडा एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। आप ने यह सारी पहल, भारी राजनीतिक विवाद के बीच की है। आप का कहना है कि केंद्र सरकार और बीजेपी उनकी पार्टी को तोड़कर चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है।
केजरीवाल बीजेपी के खिलाफ 'बड़े हमले' की तैयारी में
- देश
- |
- 25 Aug, 2022
आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल बीजेपी को लेकर बेहद आक्रामक मुद्रा में आ गए हैं। उन्होंने गुरुवार 25 अगस्त को पार्टी के सभी विधायकों की खास बैठक बुलाई है। इसके बाद शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। यह दोनों घटनाक्रम इसलिए खास हैं कि पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का फैसला किया है।
