बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगर 2024 में केंद्र की हुकूमत में गैर बीजेपी दलों की सरकार बनी तो सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा।
‘गैर बीजेपी सरकार बनी तो सभी पिछड़े राज्यों को देंगे विशेष दर्जा’
- बिहार
- |
- 15 Sep, 2022
बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा बड़ा अहम मुद्दा है और नीतीश कुमार ने इस वादे को करके एक बड़ा चुनावी दांव खेला है।

कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की कोशिशों के मद्देनजर दिल्ली आए थे। नीतीश कुमार ने यहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, उनके बेटे अखिलेश यादव, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी सहित तमाम नेताओं से मुलाकात की थी। इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पटना आकर नीतीश कुमार से मिले थे।
बताना होगा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग जनता दल यूनाइटेड और आरजेडी की तरफ से लंबे वक्त से उठाई जाती रही है। पिछले महीने एनडीए से नाता तोड़ने के बाद भी जेडीयू की ओर से बयान आया था कि केंद्र सरकार ने लगातार कहने के बाद भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया।