बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीन चरणों के अंतिम चरण में शनिवार को 15 ज़िलों की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें 12 मंत्रियों समेत वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी और एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के भाग्य का फैसला होना है।  इसी दिन वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के लिए उपचुनाव का मतदान होना है।