बिहार के मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर लड़कियों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। एक गिरोह ने डीवीआर नामक एक फर्जी मार्केटिंग कंपनी बनाई और सोशल मीडिया पर नौकरी की रिक्तियां पोस्ट कीं। इसमें कहा गया कि अगर आप इस कंपनी में काम करने के इच्छुक हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं। आपको मोटी सैलरी भी मिलेगी। बड़ी बात ये थी कि ये पद सिर्फ लड़कियों के लिए था। इस पोस्ट के बाद तमाम लड़कियों ने संपर्क किया।
Trigger Warning- Violence
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) June 18, 2024
नौकरी के नाम पर बिहार मुज्ज़फ़रपुर में 'अय्याशी गैंग', कंपनी बनाकर 200 लड़कियों से रेप से लेकर एबॉर्शन तक के इल्जाम !!
"बिहार में 'अय्याशी गैंग' की करतूत,
महिलाओं को बनाया हवस का शिकार,
कंपनी खोलकर महिलाओं का शोषण
ये नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने… pic.twitter.com/LBL3fGmNU8
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने इस घटना पर मंगलवार को कहा कि मुजफ्फरपुर मामले पर जहां बड़ी संख्या में महिलाओं को नौकरी देने के बहाने धोखा दिया गया, "...मुझे पता चला है कि मामला दर्ज किया गया है। इसे संज्ञान में लेकर मामले की जांच की जा रही है।” इस घटना पर मुजफ्फरपुर पुलिस का भी आधिकारिक बयान आया है। नीचे वीडियो देखिए-
अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित घटना के संदर्भ में सुश्री विनीता सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर- 02, मुजफ्फरपुर का बयान....
— Muzaffarpur Police (@MuzaffarpurPol3) June 17, 2024
(1/2) #BiharPolice#janpolice#Muzaffarpurpolice#bihar_police_for_your_help pic.twitter.com/9PItbGzp62
आखिर कौन है वो नेता
बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी के नेता भाई वीरेंद्र ने कहा- "यह हमेशा होता रहेगा। हमारे यहां कुछ राजनीतिक लोग हैं जो लड़कियों की आपूर्ति करने में लिप्त हैं। कभी सांसद बन जाते हैं, कभी बिहार के मंत्री बन जाते हैं इनका काम सप्लाई करना और महिलाओं के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करना...ये सब इनके इशारे पर होता है...कौन बनाता है फर्जी कंपनियां? जो बिहार के मंत्री बनते हैं...जब ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा, तो वे चीजों का खुलासा करेंगे।''
मुजफ्फरपुर शेल्ट होम कांड में क्या हुआ था
- फरवरी 2018 में TISS (टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज) ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृह में नाबालिग लड़कियों पर यौन उत्पीड़न की घटनाओं को उजागर करने वाली ऑडिट रिपोर्ट बिहार के समाज कल्याण विभाग को सौंपी थी।
- यह मामला कई महीने तक दबा रहा या उस समय की नीतीश कुमार सरकार ने चुप्पी साध ली। लेकिन टिस ने फिर से इस मामले को आगे बढ़ाया।
- 29 मई 2018: बिहार सरकार ने लड़कियों को शेल्टर हों से दूसरे संरक्षण गृहों में भेजा।
- 31 मई 2018: जांच के लिए एसआईटी गठित; ब्रजेश ठाकुर समेत 11 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
- 14 जून 2018: बिहार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम को सील किया, 46 नाबालिग लड़कियों को बचाया।
- 1 अगस्त 2018: बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य भर के आश्रय गृहों की निगरानी के लिए पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा, यौन शोषण के मामलों के तत्काल निपटान के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतों के गठन का सुझाव दिया।
- 2 अगस्त 2018: सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया; केंद्र और बिहार सरकार दोनों से जवाब मांगा।
- 5 अगस्त: बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने टीआईएसएस की रिपोर्ट के बाद कर्तव्य में लापरवाही और कार्रवाई में देरी के लिए राज्य कल्याण विभाग के छह सहायक निदेशक को निलंबित कर दिया।
- 8 अगस्त 2018: बिहार में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने घोटाले के चलते इस्तीफा दिया। शुरू में नीतीश कुमार ने मंजू वर्मा का इस्तीफा मांगा ही नहीं। आरोप है कि तत्कालीन मंत्री मंजू वर्मा के पति की मुख्य आरोपी से सांठगांठ थी।
अपनी राय बतायें