राहुल गाँधी ने कहा कि कांग्रेस अब बैकफ़ुट पर नहीं बल्कि फ़्रंटफ़ुट पर खेलेगी और छक्का मारेगी। राहुल ने बजट में किसानों के लिए की गई योजना को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमले किए। राहुल ने वादा किया कि कांग्रेस अगर केंद्र की सत्ता में आई तो पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्ज़ा दिया जाएगा। कांग्रेस ने ताक़त दिखाते हुए हाल ही में तीन राज्यों में बने मुख्यमंत्रियों को भी रैली में शामिल किया।