लैंड फॉर जॉब मामले में अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी नाम आ गया है। सीबीआईI ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार के नई चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के साथ ही साथ तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया गया है। इस केस में तेजस्वी के अतिरिक्त 17 लोग शामिल है। चार्जशीट में कई बिचौलियों के नाम को भी शामिल किया गया है। सीबीआई की इस चार्जशीट पर अब 12 जुलाई को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी।