चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
आगे
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
27 अक्टूबर 2021 को जहानाबाद ज़िले के करपी प्रखंड के सरकारी अस्पताल में जिन लोगों की आरटीपीसीआर से कोरोना जांच हुई उनमें नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय जैसे नाम भी शामिल हैं। खैरियत यह समझिए कि सबकी जांच रिपोर्ट निगेटिव दिखायी गयी थी।
कोरोना जांच के नाम पर यह मजाक इस हद तक किया गया है कि इस फर्जी जांच में नरेन्द्र मोदी का नाम तीन बार, प्रियंका चोपड़ा का नाम आधा दर्जन बार, अक्षय कुमार का नाम चार बार और अमित शाह का नाम दो बार दर्ज किया गया है।
इन सब नामचीन हस्तियों का पता करपी प्रखंड के विभिन्न गांवों में दिखाया गया है। हालाँकि इन नामों के साथ जो फोन नंबर दर्ज किये गये हैं वे बक्सर, पटना, झुमरी तिलैया से लेकर हरिद्वार तक के निकले हैं। हालाँकि कुछ नंबर अरवल ज़िले के भी निकले हैं। उदाहरण के लिए जो टेलीफोन नंबर प्रियंका चोपड़ा के नाम से दर्ज किया गया है वह अरवल ज़िले के कलेर का निकला है।
बिहार में ऐसे मजाक पर किसी को ताज्जुब नहीं हुआ लेकिन यह जानने में सबकी दिलचस्पी ज़रूर थी कि इसका भंडाफोड़ अब कैसे हुआ?
हमारी पड़ताल में यह बात पता चली कि यह मामला अब भी उजागर नहीं होता यदि इस काम में लगाये गये निजी कंपनी के उन दो डेटा एंट्री ऑपरेटरों को वापस नौकरी पर रख लिया जाता जिन्हें ऐसे मजाक के बाद हटा दिया गया था। हालाँकि प्रशासन द्वारा यह कहा जा रहा है कि उन्हें हटाया गया है लेकिन यह नहीं बताया जा रहा कि कब हटाया गया है।
वैसे, इन डेटा ऑपरेटरों का इल्जाम है कि उनपर अधिक से अधिक जांच का दबाव था, इसलिए ऐसे नाम जोड़ दिये गये और यह उम्मीद थी कि कोई इसकी पड़ताल नहीं करेगा।
एक और अजीब बात यह सामने आयी कि जब बिहार के बाक़ी अस्पतालों में कोरोना जांच बंद हो गयी थी, प्रखंड के अस्पतालों में गिनती पूरी करने के लिए यह जांच जारी थी और अब भी जारी है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह बयान दिया है कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अरवल की डीएम जे. प्रियर्शनी से अरवल में डेटा एंट्री की जांच के लिए कहा गया है।
इधर, अरवल की डीएम ने कहा है कि डेटा ऑपरेटरों के अलावा करपी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिकांत पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वहां के हेल्थ मैनेजर पर मामला दर्ज कराये जाने की बात कही है। इस बारे में सिविल सर्जन डॉ. अरविन्द कुमार ने कहा कि डेटा ऑपरेटरों की हरकत की वजह से जिले की बदनामी हुई है और दोनों पर कार्रवाई की जाएगी।
देश में सबसे फिसड्डी बिहार का स्वास्थ्य विभाग भ्रष्टाचार,हेराफेरी,उपकरणों की चोरी,जाँच में धाँधली और आँकड़ो की जालसाजी के लिए कुख्यात है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 6, 2021
अब नीतीश सरकार ने टीकाकरण के आँकड़े बढ़ाने के लिए PM नरेंद्र मोदी,अमित शाह,सोनिया गांधी और प्रियंका चोपड़ा को भी ट्रिपल डोज़ वैक्सीन लगा दी। pic.twitter.com/c7EFIOCeKU
इससे पहले फ़रवरी में भी बिहार के जमुई और शेखपुरा ज़िलों में कोरोना की फर्जी जांच का मामला सामने आया था। उस समय खानापूरी के लिए दस शून्य वाला फोन नंबर भी दर्ज कर दिया गया था।
स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों का कहना है कि कोरोना जांच के लिए अधिक से अधिक संख्या दिखाने के चक्कर में पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है जिसकी जांच की आंच बड़े-बड़े लोगों तक पहुंच सकती है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें