loader
प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह पटना में गिरफ्तार कर लिया गया

बीपीएससी आंदोलनः गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद प्रशांत किशोर को बेल 

गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दी गई। पिछले सप्ताह से आमरण अनशन पर बैठे किशोर को सोमवार तड़के हिरासत में लेने के बाद अदालत में पेश किया गया और जमानत की शर्तों से इनकार करने पर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उन्होंने कहा कि वह जेल में अपना अनशन जारी रखेंगे और जमानत नहीं मांगेंगे, क्योंकि इसकी शर्तों के अनुसार उन्हें किसी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होना पड़ेगा। पुलिस ने कहा कि किशोर को गांधी मैदान में अनशन करने के लिए गिरफ्तार किया गया, जहां अधिकारियों के अनुसार विरोध प्रदर्शन प्रतिबंधित है। 

इससे पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन करने के बाद सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था। किशोर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा के कदाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और इसे रद्द करने की मांग कर रहे थे।
गांधी मैदान पुलिस ने आंदोलनकारियों से खाली करा लिया है। हालांकि पहले प्रशांत किशोर को हिरासत में लेने की खबर आई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने किशोर और उनके समर्थकों को विरोध स्थल से हटा दिया है। प्रशांत किशोर के समर्थकों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए पटना एम्स ले गई।
ताजा ख़बरें
पटना के जिला मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर सिंह ने कहा- “हां, गांधी मैदान में धरने पर बैठे किशोर और उनके समर्थकों को पुलिस ने सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। अब उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।”
डीएम सिंह ने कहा कि विरोध "अवैध" था क्योंकि यह एक प्रतिबंधित क्षेत्र के पास हो रहा था, उन्होंने कहा कि धरना गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास आयोजित किया जा रहा था, एक ऐसी जगह जहां विरोध प्रदर्शन पर रोक है।
किशोर ने 13 दिसंबर, 2023 को आयोजित बीपीएससी परीक्षा का विरोध कर रहे सिविल सेवा उम्मीदवारों के समर्थन में 2 जनवरी को अपना उपवास शुरू किया था। प्रश्न पत्र लीक के आरोपों के बाद परीक्षा जांच के दायरे में आ गई, जिसके कारण इसे रद्द करने की मांग की गई। जवाब में, बीपीएससी ने चयनित उम्मीदवारों के एक समूह के लिए दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया।
4 जनवरी को पटना के 22 केंद्रों पर हुई पुन: परीक्षा में 12,012 में से लगभग 5,943 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए थे। बीपीएससी ने बताया कि दोबारा परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई, जिसमें गड़बड़ी की कोई रिपोर्ट नहीं है।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब कई उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि 13 दिसंबर की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया है, जिसके बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ। जवाब में, बीपीएससी ने आरोपों को खारिज कर दिया और उन्हें परीक्षा प्रक्रिया को बदनाम करने की "साजिश" का हिस्सा करार दिया। हालाँकि, अशांति को शांत करने के लिए, आयोग ने 10,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए पुन: परीक्षा का आदेश दिया, जिन्हें पटना में एक ही परीक्षा केंद्र, बापू परीक्षा परिसर में नियुक्त किया गया था, जहाँ परीक्षा बाधित हुई थी।
बिहार से और खबरें
प्रशांत किशोर का मौजूदा आंदोलन विवादों में भी था। पिछले हफ्ते उन्होंने प्रदर्शनकारियों से मुख्यमंत्री निवास की ओर बढ़ने को कहा था। जब प्रदर्शनकारी उधर बढ़े तो आरोप है कि प्रशांत किशोर वहां से खिसक गये। उसी दौरान के उनके कुछ वीडियो भी नजर आये, जिसमें वो आंदोलनकारियों से तीखी बहस करते भी दिखे। उन पर अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगा। धरना स्थल के पास खड़ी प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन भी विवादों में आ गई। जिसे लेकर उन्होंने कहा था कि उसमें वे शौच के लिए जाते हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें