प्रयागराज (इलाहाबाद) में कुंभ मेले को पिछले हफ्ते जब बम से उड़ाने की धमकी मिली तो देश दहल गया। धमकी देने वाले का नाम नासिर पठान बताया गया। लेकिन नासिर पठान पुलिस जांच में आयुष जायसवाल निकला। सोशल मीडिया पर फौरन मुस्लिम आतंकियों के नाम गिनाये जाने लगे। मुस्लिम सहम गये, क्योंकि कुंभ में ऐसी घटना को अंजाम देने के नतीजों को वो जानते थे। गोधरा में ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद गुजरात में हुए दंगे आज भी एक बदनुमा दाग बने हुए हैं। लेकिन यह अफसोसनाक बात है कि ऐसा ट्रेंड या प्रवृत्ति देश में बढ़ रही है। युवक मुस्लिम नाम रखकर संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं या ऐसा सोच रहे हैं। लेकिन ऐसा करने वाले सिर्फ हिन्दू युवक नहीं हैं। मुस्लिम युवक भी इस आदत को अपना रहे हैं जो देश के लिए खतरनाक है।
नासिर पठान ने 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर कुंभ मेले में बम विस्फोट की धमकी दी थी। देशभर की पुलिस को हाई अलर्ट जारी किया गया। यूपी पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस भवानीपुर (बिहार) पहुंची और नासिर पठान को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन उसने पुलिस को बताया कि उसका असली नाम आयुष जायसवाल है। उसने ऑनलाइन धमकी देने के लिए नासिर पठान नाम का इस्तेमाल किया था।