बिहार के नवादा जिले में फस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर गांव के कृष्णा नगर टोले की दलित बस्ती में सौ से अधिक घरों में आग लगा दी गई। यह पूरी बस्ती ही दलितों की है। जिनमें महादलित आबादी ज्यादा है।