भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र का जवाब दिया और उन्हें उस समय की याद दिलाई जब राहुल गांधी सहित उनकी पार्टी के नेताओं ने पीएम मोदी को अलग-अलग नामों से बुलाया था। इससे दो दिन पहले खड़गे ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों द्वारा राहुल गांधी को निशाना बनाने वाले "बेहद आपत्तिजनक" और हिंसक बयानों का मुद्दा उठाया था। खड़गे ने प्रधानमंत्री से अपने नेताओं को अनुशासित करने का भी आग्रह किया।
घटिया राजनीतिः राहुल को धमकी की निन्दा के बजाय नड्डा ने ओछी भाषा में दिया जवाब
- देश
- |
- |
- 19 Sep, 2024
नेता विपक्ष राहुल गांधी को भाजपा और शिवसेना शिंदे गुट के नेताओं द्वारा जान से मारने की धमकी देने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था। मोदी ने उसका जवाब तो नहीं दिया, लेकिन केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खड़गे को जवाबी पत्र लिखा और राहुल को मिली धमकी की निन्दा के बजाय ओछी भाषा में राहुल का मजाक उड़ाया। देश में राजनीति का इतना घटिया स्तर पहले नहीं देखा गया।
