loader

घटिया राजनीतिः राहुल को धमकी की निन्दा के बजाय नड्डा ने ओछी भाषा में दिया जवाब

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र का जवाब दिया और उन्हें उस समय की याद दिलाई जब राहुल गांधी सहित उनकी पार्टी के नेताओं ने पीएम मोदी को अलग-अलग नामों से बुलाया था। इससे दो दिन पहले खड़गे ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों द्वारा राहुल गांधी को निशाना बनाने वाले "बेहद आपत्तिजनक" और हिंसक बयानों का मुद्दा उठाया था। खड़गे ने प्रधानमंत्री से अपने नेताओं को अनुशासित करने का भी आग्रह किया। 
भाजपा नेता तरविंदर मारवाह ने धमकी देते हुए कहा था कि राहुल गांधी तुम्हारा हाल तुम्हारी दादी (इंदिरा गांधी) जैसा होगा। केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा था राहुल गांधी आतंकवादी नंबर 1 हैं। भाजपा के राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे ने कहा था- राहुल गांधी की जुबान को काटना नहीं जला देना चाहिए था। शिवसेना शिंदे के विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा था कि राहुल गांधी की जुबान काटने वाले को वो 11 लाख रुपये देंगे। फिर दूसरे बयान में गायकवाड़ ने कहा कि वो कांग्रेसी कुत्तों को दफन कर देंगे। भाजपा की ओर से इन घटिया बयानों की निन्दा नहीं की गई।
ताजा ख़बरें
अपनी प्रतिक्रिया में, भाजपा ने राहुल गांधी को "असफल उत्पाद" (failed product) कहा। यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी उन्हें बाजार (राजनीति) में सफलता दिलाने के लिए अपने असफल उत्पाद को चमकाने की कोशिश कर रही है।
भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा द्वारा लिखे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि खड़गे राहुल गांधी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि गांधी सहित उनकी पार्टी के कई नेता अतीत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले कर चुके हैं। नड्डा ने खड़गे से यह भी पूछा कि वह किस दबाव में राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं, जबकि राहुल कई मौकों पर पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर चुके हैं।

पीएम को 110 बार अपशब्द कहाः भाजपा

नड्डा ने यह भी याद दिलाया कि कैसे सोनिया गांधी ने एक बार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को "मौत का सौदागर" कहा था। उस समय कांग्रेस राजनीति में मर्यादा का मूल्य क्यों भूल गई। नड्डा ने लिखा- “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस ने, समग्र रूप से, राहुल गांधी के अशुद्ध विचारों को आत्मसात कर लिया है और ऐसा करके खुद को अपमानित महसूस कर रही है। पिछले 10 वर्षों में, कांग्रेस ने पीएम को 110 शब्द अपशब्द कहे हैं और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी ऐसा करने का दोषी है।”
नड्डा ने कहा- “स्वतंत्र भारत में किसी भी जन नेता का इतना अपमान नहीं हुआ जितना आपकी पार्टी के नेताओं ने प्रधान मंत्री का किया है। और जो नेता प्रधानमंत्री के खिलाफ जितने अधिक अपशब्दों का प्रयोग करेगा, उसे उतने ही ऊंचे पद पर पदोन्नत किया जाएगा। अगर मैं इसका उदाहरण देना शुरू कर दूं तो मुझे एक किताब लिखनी पड़ेगी।'
मंगलवार को मोदी को लिखे अपने पत्र में खड़गे ने इस बात पर जोर दिया कि आपत्तिजनक बयान देने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भारतीय राजनीति को खराब होने से रोका जा सके और कुछ भी अप्रिय न हो। खड़गे ने कहा था कि “मैं आपका ध्यान एक ऐसे मुद्दे की ओर आकर्षित करना चाहता हूं जो सीधे तौर पर लोकतंत्र और संविधान से जुड़ा है। आपको पता होना चाहिए कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक, हिंसक और असभ्य बयान दिए जा रहे हैं।”
खड़गे ने लिखा था-  “मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी और आपके सहयोगियों के नेताओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली हिंसक भाषा भविष्य के लिए हानिकारक है। दुनिया हैरान है कि केंद्र सरकार में रेल राज्य मंत्री, भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के एक मंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता को 'नंबर एक आतंकवादी' कह रहे हैं।'' 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें