भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र का जवाब दिया और उन्हें उस समय की याद दिलाई जब राहुल गांधी सहित उनकी पार्टी के नेताओं ने पीएम मोदी को अलग-अलग नामों से बुलाया था। इससे दो दिन पहले खड़गे ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों द्वारा राहुल गांधी को निशाना बनाने वाले "बेहद आपत्तिजनक" और हिंसक बयानों का मुद्दा उठाया था। खड़गे ने प्रधानमंत्री से अपने नेताओं को अनुशासित करने का भी आग्रह किया।