बिहार के मुसलिम वोटर इन दिनों बहुत ही पसोपेश में होंगे। वे सोच रहे होंगे कि अपना वोट महागठबंधन के उम्मीदवारों को दें जिन्होंने हमेशा उनका साथ दिया है और उनके पक्ष में आवाज़ उठाई है या फिर नीतीश कुमार की जेडीयू को दें जो फ़िलहाल बीजेपी के साथ हैं लेकिन जिनको कमज़ोर करने की पूरी कोशिश बीजेपी की तरफ़ से हो रही है।