प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शनिवार देर रात आरजेडी संस्थापक लालू प्रसाद यादव के करीबी सहयोगी सुभाष यादव को गिरफ्तार किया। शनिवार (9 मार्च) को बिहार की राजधानी पटना में सुभाष यादव के परिसरों और कई अन्य स्थानों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तारी की गई।