चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के शनिवार रात इस्तीफे के बाद सत्तारूढ़ भाजपा के लिए चुनाव पैनल में दो नए आयुक्तों की नियुक्ति करना आवश्यक हो गया है। गोयल के इस्तीफे ने चुनाव की तारीखों की घोषणा से कुछ दिन पहले राजीव कुमार के लिए भी कई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि राजीव कुमार से मतभेदों की वजह से अरुण गोयल ने इस्तीफा दिया। चुनाव कई चरणों में कराने और सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर दोनों अधिकारियों में मतभेद हो गए थे, इसलिए गोयल ने इस्तीफा दिया। दोनों ही अधिकारी अपने दौरे के अंतिम दौर में शनिवार को कोलकाता में थे। वहीं पर कथित मतभेद पैदा हुए। गोयल का इस्तीफा राष्ट्रपति ने फौरन ही मंजूर कर लिया और गोयल कोलकाता से दिल्ली लौट आए। चूंकि चुनाव की तारीखें अगले हफ्ते घोषित की जानी हैं, इसलिए मोदी सरकार को जल्द ही दो या कम से कम एक चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करना होगी।