इस समय बिहार के अलावा शायद ही कोई दूसरा राज्य हो जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष में होने वाली बयानबाजी से अधिक सत्ता में शामिल
दो प्रमुख दलों के बयानों की जंग सुर्खियों में रहती है। इस कड़ी में ताजा बयान yrpshr की तरफ से यह आया है कि 200 विधानसभा
सीटों पर की तैयारी कर रही है। इसके जवाब में जेडीयू ने कहा है कि उसकी तैयारी सभी 243 सीटों के लिए है।