सेना की अग्निपथ योजना का बिहार की सड़कों पर जमकर विरोध शुरू हो गया है। मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बक्सर आदि में भारी विरोध हो रहा है। हालांकि इस गुस्से में सेना में दो साल से बंद भर्ती को लेकर नाराजगी भी शामिल है। बिहार में सड़कों पर उतरे युवकों का आरोप है कि सरकार सेना में भी ठेका (कॉन्ट्रैक्ट) सिस्टम लागू करना चाहती है।