अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने साफ़-साफ़ कहा कि 'मैं अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से संतुष्ट नहीं हूँ।' उन्होंने सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड और मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड के तर्कों का हवाला देते हुए कहा कि मुसलिम पक्ष क़ानूनी हक़ के लिए लड़ रहा था। उन्होंने मसजिद बनाने के लिए 5 एकड़ ज़मीन दिए जाने को लेकर कहा कि मुसलमानों को खैरात नहीं चाहिए। ओवैसी ने कहा कि मुसलमान मसजिद के लिए ज़मीन ख़रीद सकते हैं।