विपक्ष ने शनिवार को कहा कि बजट 2025 में आम लोगों और मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है और सरकार आगामी बिहार चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह दस्तावेज लेकर आई है। मध्य वर्ग को आयकर में जो राहत दी गई है, बिना महंगाई कम किये उस छूट का कोई फायदा नहीं होगा। रोजगार दूर करने का कोई उपाय नहीं किया गया है।
बजट 2025ः विपक्ष ने कहा इसमें नया क्या है, पूछा- बिहार पर ही जोर क्यों
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 1 Feb, 2025
केंद्रीय बजट 2025 का स्वागत विपक्ष ने नहीं किया। तमाम राज्यों ने इस बात के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की है कि पूरे बजट में सिर्फ बिहार ही बिहार है। किसी अन्य राज्य का कोई ध्यान नहीं रखा गया है। बिहार में अगर चुनाव नहीं होते तो बजट में घोषणाएं नहीं की जातीं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बजट के आंकड़ों से ज्यादा जरूरी हमारे लिए महाकुंभ में हुई मौतों का आंकड़ा है। हमने शनिवार को इस मुद्दे को सदन में उठाना चाहा लेकिन हमें उठाने नहीं दिया गया। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- ''देश में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी के साथ-साथ सड़क, पानी, शिक्षा, शांति और खुशहाली जैसी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बजट से इन्हें हल करने की जरूरत थी।''