मायावती ने दिया झटकाबीएसपी प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर कांग्रेस को ज़ोरदार झटका दिया है। मायावती के इस एलान के बाद लोकसभा चुनाव के लिए बनने वाला महागठबंधन मुश्किल में पड़ता दिखाई दे रहा था। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उम्मीद जताई है कि मायावती लोकसभा चुनाव में साथ आ सकती हैं। बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव बेहद अहम हैं।