उत्तर प्रदेश में बीजेपी मतदाताओं को रिझाने के लिए अब स्मार्ट फोन और टैब बांटने की तैयारी कर रही है। हालांकि ये स्मार्ट फोन और टैब सरकार की ओर से बांटे जाएंगे। लेकिन बीजेपी अपने बैनर से इसका जोरशोर से प्रचार करने में जुट गई है। 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर इस संबंध में बड़ा आयोजन होने जा रहा है।
यूपी चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के बीच स्मार्ट फोन और स्कूटी वॉर
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच स्मार्ट फोन और स्कूटी बांटने की जंग शुरू हो चुकी है। सपा पहले ही लैपटॉप बांटकर इसकी शुरुआत हो चुकी है। योगी सरकार पहले चरण में एक लाख लोगों को स्मार्ट फोन और टैब बांटने जा रही है। कांग्रेस अपनी महिला प्रत्याशियों को स्कूटी देगी

पार्टी ने राज्य के 1 करोड़ लोगों को स्मार्ट फोन और टैब बांटने का लक्ष्य रखा है।
दूसरी कांग्रेस भी स्कूटी और मोबाइल बांटने जा रही है।