उत्तर प्रदेश में बीजेपी मतदाताओं को रिझाने के लिए अब स्मार्ट फोन और टैब बांटने की तैयारी कर रही है। हालांकि ये स्मार्ट फोन और टैब सरकार की ओर से बांटे जाएंगे। लेकिन बीजेपी अपने बैनर से इसका जोरशोर से प्रचार करने में जुट गई है। 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर इस संबंध में बड़ा आयोजन होने जा रहा है।