राजस्थान में आज वोटिंग हो रही है और शाम तक दोनों पार्टियों का भविष्य ईवीएम मशीनों में बंद हो जाएगा। इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने जाति, धर्म, गोत्र और हिंदू राष्ट्रवाद के सियासी तीर से चुनावी हवा को धुँधला करने की भरपूर कोशिश की। जनता के असल मुद्दों को चुनावी मैदान से बाहर फेंकने की भी कोशिश की। लेकिन इस बार राजस्थान में न आँधी चली, न धूल भरी हवाएँ।
राजस्थान में बीजेपी ने मोदी से ज़्यादा योगी पर भरोसा दिखाया
- राजस्थान
- |
- 6 Jan, 2019
राजस्थान के विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ने असल मुद्दों पर बात करने के बजाय जाति, धर्म, गोत्र के मुद्दों में जनता को उलझाने की कोशिश की।
