राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। धौलपुर राजघराने की महारानी और सीएम वसुंधरा राजे के सामने सत्ता में बने रहने की कठिन चुनौती है। पिछले चुनाव में बीजेपी को 200 में से 163 सीटों पर जीत मिली थी लेकिन पिछले पांच साल में हालात बदल चुके हैं। विधानसभा चुनाव में वसुंधरा के सामने क्या चुनौतियाँ हैं, इस पर डालते हैं एक नज़र।
राजस्थान का रण : महारानी की राह में बस काँटे ही काँटे
- राजस्थान
- |
- 21 Nov, 2018
मुसीबतों से पार पाना वसुन्धरा के लिए आसान नहीं होगा। केन्द्रीय नेतृत्व के साथ भी उनके रिश्ते बेहतर नहीं हैं, ऐसे में उनके लिए पार्टी को जिताना बड़ी चुनौती है।
