2:35 कमलनाथ बने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री। उन्होंनें पद और गोपीनीयता की शपथ ली। राज्य की बागडोर कांग्रेस के हाथों 15 साल बाद। विपक्ष के कई बड़े नेता शपथग्रहण समारोह में मौजूद रहे। इससे यह संकेत गया कि बीजेपी के ख़िलाफ़ विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं।
2:20 आम आदमी पार्टी के नेता भगवन्त मान ने कहा है कि पहले एक बार कमलनाथ को पंजाब का कांग्रेस प्रभारी बनाए जाने का विरोध होने पर उन्हें वापस बुला लिया गया था तो अब ऐसा क्यों नहीं हो सकता है। उनके मुताबिक़, कांग्रेस दंगा पीड़ितों के जले पर नमक छिड़क रही है।