भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जातीय चक्रव्यूह रचने की योजना बनाई है। उसने इसे अंज़ाम देने के लिए छह महारथियों को मैदान में उतार दिया है। पार्टी ने वी सतीश, चंद्रशेखर, अविनाश राय खन्ना, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और सतीश पूनिया को जातियों की ज़मीनी सच्चाई का अध्ययन करने की ज़िम्मेदारी सौंपी है। उनसे यह भी कहा गया है कि वे सभी जातियों के अंदरूनी समीकरण और पार्टी से उनकी नाराज़गी की वज़हों का तफ़सील से अध्ययन करें और उन्हें एक मंच पर लाने की कोशिश करें। उनकी ग्राउंड रिपोर्टोे के आधार पर ही पार्टी चुनाव रणनीति बनाएगी और उम्मीदवारों का चयन करेगी।
राजस्थान : जातियोँ की सोशल इंजीनियरिंग में जुटी बीजेपी
- राजस्थान
- |
- 27 Nov, 2018
राजस्थान बीजेपी जातियोँ की एक ऐसी इंजीनियरिंग करने की कोशिश में है जिससे प्रभावशाली जातियोँ की नाराज़गी को दूर किया जा सके और वे पार्टी के लिए सफल मोहरे साबित हों।
