नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराए गए आसाराम इन दिनों जोधपुर की एक जेल में उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे हैं। आसाराम के बेटे नारायण साईं को भी यौन शोषण और हत्या के आरोपों को लेकर जेल जाना पड़ा था। बुरे फंसे आसाराम ने राजस्थान के राज्यपाल को दया याचिका भेजकर माफ़ी की गुहार लगाई है। ग़ौरतलब है कि देशभर में कई बाबाओं के ख़िलाफ़ यौन शोषण व दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं।