असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सहयोगी दलों के चुनाव प्रचार को गति देने पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर सियासी तीर छोड़े हैं। राहुल ने शुक्रवार को डिब्रूगढ़ के लाहोवाल में कॉलेज के छात्रों से बातचीत में कहा कि बीजेपी-आरएसएस धर्म का नहीं, नफरत का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में कहीं नहीं लिखा है कि किसी को मारो। राहुल ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर सीएए को रोक दिया जाएगा।
असम: राहुल बोले- कांग्रेस नफरत मिटाती है बीजेपी इसे फैलाती है
- असम
- |
- 19 Mar, 2021
असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सहयोगी दलों के चुनाव प्रचार को गति देने पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर सियासी तीर छोड़े हैं।
राहुल ने कहा, “कांग्रेस नफरत मिटाती है जबकि बीजेपी नफरत फैलाती है। नागपुर में बैठी एक शक्ति पूरे हिंदुस्तान को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है।” राहुल ने कहा, “नफरत और बेरोज़गारी में एक डायरेक्ट कनेक्शन है। अगर नफरत बढ़ेगी तो बेरोज़गारी बढ़ेगी और बेरोज़गारी बढ़ेगी तो नफरत बढ़ेगी। अगर नफरत कम होगी तो बेरोज़गारी कम हो जाएगी।”